PATNA : पटना के वेटनरी ग्राउंड पर तेजस्वी और तेजप्रताप यादव रैली के मंच पर विराजमान हैं। इस बीच रैली में आपाधापी की स्थिति बनती दिख रही है। तेजप्रताप के समर्थकों ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की तो प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि ऐसे मत कीजिए नहीं तो सभा बंद करनी पड़ेगी।
तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव जब वेटनरी ग्राउंड के मंच पर पहुंते तो मंच के इर्द-गिर्द समर्थकों की भीड़ लग गयी। खासतौर से तेजप्रताप यादव के समर्थक मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगे तो उन्हें रोक दिया गया इस बीच तेजप्रताप यादव ने इशारा करते हुए कहा कि उन्हें आने दो। मंच पर अफरा-तफऱी की स्थिति बनते देख प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को आगे आना पड़ा और उन्होनें मंच पर चढ़ रहे लोगों को समझाना शुरू कर दिया। उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहा कि अनुशासन मत तोड़िए। प्रदेश अध्यक्ष इस दौरान इतने परेशान हुए कि उन्होनें यहां तक कह दिया कि आपलोग अनुशासन मत तोड़िए नहीं तो सभा बंद करनी पड़ेगी।
तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा का आगाज हो चुका है। तेजस्वी यादव यहां सभा को संबोधित करने के बाद यात्रा के अगले पड़ाव पर रवाना हो जाएंगे। इससे पहले तेजस्वी के साथ रथ में उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेकर सवार हुए। तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि वह अर्जुन को साथ लेकर प्रस्थान कर चुके हैं।