1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Fri, 28 May 2021 08:16:53 AM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : बिहार के सुपौल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. पुल पर अचानक एक कार में जबरदस्त आग लग गई और आग में झुलसकर ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
घटना सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र माधोपुर स्थित सुरसर नदी पुल पर हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की तरफ से अचानक जबरदस्त धमाके की आवाज़ आई. घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर वार्ड 13 के लोग जब वहां पहुंचे तो एक कार में भीषण आग लगी हुई थी लेकिन जब तक लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी. कार में बैठे दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. लोगों ने बताया कि ड्राइवर सीट पर एक युवक और पिछली सीट पर एक अन्य युवक का शव था.
जानकारी के अनुसार, मारुति सिलेरियो कार BR11A-6867 फतेहपुर से महदीपुर बाजार की ओर जा रही थी. दोनों मृतक मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. एक युवक शंकरपुर मझोल गांव निवासी रवि कुमार साह है. दूसरा युवक का उसी का साथी था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की तरफ का गेट खुला हुआ था. ड्राइवर सीट पर लगभग 10 प्रतिशत अवशेष और पीछे की सीट पर 25 प्रतिशत अवशेष बचा हुआ है. इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. फिलहाल एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है.