तेज बारिश के कारण किशनगंज में बह गया गुवाबारी पुल का अप्रोच, दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

तेज बारिश के कारण किशनगंज में बह गया गुवाबारी पुल का अप्रोच, दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

KISHANGANJ: बिहार में पुल ढहने के बाद अब पुल के अप्रोच के ध्वस्त होने का मामला सामने आया है। बिहार के किशनगंज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां तेज बारिश के कारण दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्ठी पंचायत में बने गुवाबारी पुल का अप्रोच बह गया। पुल का अप्रोच बहने से जिला मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। 


गुवाबारी पुल का अप्रोच बहने के बाद कटावरोधी कार्य शुरू किया गया है। बालू भरे बैगों से ध्वस्त हुए अप्रोच को भरा जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि पुल के अप्रोच को बचाने की उन्होंने 6 महीने पहले ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी। कई बार इस समस्या की जानकारी दी गयी थी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। 


जिसका नतीजा यह हुआ कि आज इस पुल का अप्रोच ध्वस्त हो गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। यदि समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो आज यह नौबत नहीं आती। इससे पूर्व भी इसी रास्ते पर दोदरा पुल का अप्रोच ध्वस्त हुआ था जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। लोग पुल पर चढ़ने के लिए चचरी पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं वही अब गुवाबारी पुल का अप्रोच भी आज ध्वस्त हो गया। जिसके कारण कई गांवों का संपर्क किशनगंज से कट गया है। अब लोगों के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है।