तेज आंधी ने उजाड़ दिए आशियाने, बर्बाद हुई हजारों हेक्टेयर में लगी फसलें

तेज आंधी ने उजाड़ दिए आशियाने, बर्बाद हुई हजारों हेक्टेयर में लगी फसलें

पूर्णिया : देर रात आयी तेज आंधी ने सैंकड़ो घरों को उजाड़ दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका खासा प्रभाव पड़ा है. पुर्णिया के बायसी प्रखंड के सभी सतरह पंचायत में देर रात जब लोग अपने घर में आराम से गहरी नींद सो रहे थे तो ठीक उसी वक़्त तेज़ आंधी कहर बन कर टूट पड़ी. 


रात करीब तीन बजे तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने सबके होश उड़ा दिए. जहां एक तरफ टीन के सैंकड़ों घर उजड़ गए. वहीं पूरे प्रखंड में हजारों हैकटेयर में लगी तैयार धान की फसल बर्बाद हो गया. ये फसल दस पंद्रह दिनों के अंदर कटने वाली थी. 


किसानों ने अपना दुख बयां करते हुए बताया कि पहले ही भीषण बाढ़ ने धान की फसल को डुबाकर बरबाद कर दिया था. जो कुछ भी थोड़ा बहुत बचा था, वह रात की आंधी ने उड़ा दिया. रमज़ान नाम के एक किसान ने आठ एकड़ में धान की फसल लगाई थी जो आंधी की भेंट चढ़ गई. वहीं  किसानों ने जिलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.