DESK: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ से आ रही है, जहां एक बड़ा हादसा हो गया है। एक तीन मंजिला मकान के ध्वस्त होने से मलबे में 10 से अधिक लोग दब गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है।
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के जाकिर कॉलोनी में गली नंबर आठ में यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
मलबे में कई पशुओं के भी दबने की आशंका जताई जा रही है। मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमार जे, एसएसपी और सिटी एसपी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।