DESK : भारतीय क्रिकेट टीम को ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में करारा झटका लगा है. टेस्ट रैंकिंग में भारत ने नंबर एक की कुर्सी गंवा दी है. भारत को नंबर वन की कुर्सी से पटखनी देते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है. भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे और टेस्ट तथा टी20 रैंकिंग्स में तीसरे क्रम पर हैं।.
बता दें कि भारत नंबर वन से फिसल कर सीधे नंबर तीन की कुर्सी पर पहुंच गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन और यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया अक्टूबर 2016 के बाद टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान से हटा है.
ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ नंबर वन पर पहुंचा है तो वहीं न्यूजीलैंड के 115 अंक है. भारत 114 अंकों के साथ नंबर तीन पर पहुंच गया है. मगर राहत की खबर ये हैं कि टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में नंबर-1 टीम बनी हुई है.