DESK: भारत में पांच सिंतबर का दिन शिक्षकों के साथ साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भी काफी अहम होता है। शिक्षक दिवस के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शिक्षक छात्र की पिटाई करते दिख रहे हैं।
दरअसल, शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं ने क्लासरूम में बड़ी तैयारी कर रखी थी। क्लास टीचर के कक्षा में प्रवेश करते हुए छात्र-छात्राओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान क्लासरूम के सजाया गया था। साथ ही साथ बच्चों ने केक की भी व्यवस्था की थी।
शिक्षक के द्वारा केक काटने के बाद बच्चे टीचर्स डे सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने स्प्रे कर दिया। मास्टर साहब कुर्सी पर बैठे थे और उनके ऊपर स्प्रे होते ही वह आपे से बाहर हो गए और सबसे सामने छात्र का कॉलर पकड़ लिया और उसे झुकाकर पीटने लगे।
इसी दौरान किसी छात्र ने पूरे पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो पुराना है लेकिन अब शिक्षक दिवस के मौके पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे शिक्षक छात्र की पिटाई कर रहे हैं हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।