होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने 8 साल की बच्ची से कराई 450 उठक-बैठक, अस्पताल में भर्ती

होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने 8 साल की बच्ची से कराई 450 उठक-बैठक, अस्पताल में भर्ती

THANE: ख़बर महाराष्ट्र के ठाणे से है, जहां होमवर्क नहीं बनाने पर एक टीचर ने 8 साल की बच्ची से 450 बार उठक-बैठक कराई है. जिसके बाद बच्ची बीमार पड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना के बाद गुस्साए बच्ची के परिजनों ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित बच्ची शांति नगर के मीरा रोड इलाके की रहने वाली है.


पुलिस ने बताया कि ट्यूशन टीचर से 450 उठक-बैठक की सजा मिलने पर तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची की तबीयत बेहद खराब हो गई थी. जिसके बाद नया नगर पुलिस थाने में बच्ची की मां ने आरोपी टीचर लता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.


इस घटना से करीब एक महीने पहले उसी ट्यूशन टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर कथित तौर पर बच्ची के कपड़े उतरवाकर उसे छड़ी से पीटा था. जिसके बाद बच्ची के पैस सूज गये थे. जिसकी शिकायत करने के बाद भी टीचर लता नहीं सुधरी और एक बार फिर से बच्ची को कठोर सजा दी. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है.