तटबंध टूटने के बाद कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जलस्तर बढ़ने से आवागमन भी हुआ प्रभावित

तटबंध टूटने के बाद कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जलस्तर बढ़ने से आवागमन भी हुआ प्रभावित

PATNA CITY: दनियावां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बहने वाली लोकाइन, महत्तमाइन व भुतही नदी के जलस्तर में हुई बेतहाशा वृद्धि से दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30ए पर होरिल बिगहा के पास बाढ़ का पानी डेढ़ से दो फीट चढ़ गया है। जिससे छोटी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में अब छोटी बड़ी गाड़ियों को नगरनौसा व बिहारशरीफ दनियावां से आगे अड्डा मकसुदपुर और शाहजहांपुर होकर जाना होगा। कई गांवों मे बाढ़ का पानी घुसने से लोग खासे परेशान हैं। एसडीओ ने भी बताया कि गांव में अचानक पानी आ जाने से दोनों प्रखंडों में स्थित बेहद खराब है जिसकी सूचना पटना डीएम को दी गयी है। इलाके के लोग इस समस्या से खासे परेशान हैं और राहत की मांग कर रहे हैं।



वही फतुहां प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। फतुहां के नियाजीपुर गांव, निसिबुचक गांव का संपर्क पथ पूरी तरह बंद हो गया है। दोनो गांव की सड़कों पर पानी के तेज बहाव के साथ तीन-फीट के करीब पानी पहुंच चुका है। हालांकि कुछ लोग जान जोखिम में डालकर मवेशी के लिए चारा ले जाते नजर आए। गांव के चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। गांव के करीब पचास से ज्यादा घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है।



लोग ट्यूब के सहारे आवागमन कर रहे हैंं। गांव में पानी भर जाने के कारण कई लोग तो ऊंचे स्थान का सहारा ले चुके हैं। बाढ़ की सूचना पाकर पटनासिटी SDO मुकेश रंजन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। SDO ने बताया कि गांव में अचानक पानी आ जाने से दोनों प्रखंडों में स्थित खराब है जिसकी सूचना पटना डीएम को दी गयी है। 



फल्गु नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दनियावां प्रखंड में बहने वाली लोकाइन, महत्तमाइन, भुतही और धोबा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। जिससे खरभैया पंचायत के सोह नवहिया और खरभैया व कंचनपुर के खंधा में कई जगहों पर तटबंध टूट गया जिससे कई इलाकों में नदी का पानी घुस गया। एसडीओ मुकेश रंजन, सीओ विवेक दीप ने बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा किया। 



ग्रामीणों ने बताया कि मिल्की खंधा में करीब 500 बीघे में लगी धान की फसले डूब गयी है। कंचनपुर और मुस्तफापुर के एक हजार बीघे में लगी धान की फसल डूब गयी है। वही महादलित टोला के कई घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे लोग खासे परेशान हैं और सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं।