रूपेश हत्याकांड के खुलासे में देरी से डिप्टी सीएम का सब्र टूटा, DGP से पूछा.. केस में क्या हो रहा है?

रूपेश हत्याकांड के खुलासे में देरी से डिप्टी सीएम का सब्र टूटा, DGP से पूछा.. केस में क्या हो रहा है?

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को एक हफ्ता गुजर चुका है, लेकिन अब तक पटना पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है. पटना पुलिस के हाथ ना तो शूटर आए हैं और ना ही पुलिस यह बता पाई है कि रूपेश सिंह की हत्या के पीछे कौन लोग शामिल थे. किसने इस बड़ी साजिश को अंजाम दिया.


रूपेश मर्डर केस में पुलिस के कछुआ चाल से बिहार के डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद के सब्र का बांध भी टूट गया है. आज जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान तार किशोर प्रसाद ने जब डीजीपी एसके सिंघल को फोन मिलाया तो उन्होंने रुपेश केस की प्रगति को लेकर भी उनसे जानकारी ली. तार किशोर प्रसाद ने पूछा कि रूपेश मर्डर केस में अब तक के पुलिस से कहां तक पहुंची है. डीजीपी एसके सिंघल को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि डिप्टी सीएम से इस मामले में जानकारी मांग सकते हैं. 


डीजीपी से बातचीत खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम में तार किशोर प्रसाद ने कहा कि रूपेश मर्डर केस को लेकर पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और डीजीपी ने उन्हें बताया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा. बता दें कि रुपेश सिंह की हत्या के करीब एक सप्ताह हो गया है. लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. इस हत्या के बाद विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है. यहां तक की महाजंगलराज बता चुका है.  तेजस्वी यादव और रुपेश के परिजनों भी इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. रुपेश के बड़े भाई ने भी तीन दिन पहले कहा था कि उनको बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है. वही, तेजस्वी यादव रुपेश हत्याकांड में किसी बड़े आईएएस अधिकारी और नीतीश कुमार के किसी मंत्री का भी हाथ होने का शक जता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर सही से जांच हो तो इसका खुलासा हो जाएगा. पप्पू यादव भी कई अधिकारियों पर आरोप लगा चुके हैं.