PATNA: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के जनता दरबार में कई लोग पहुंचे हुए हैं. उनमें एक उनकी रिश्तेदार भी पहुंची हुई हैं. वह अपनी बेटी के नामांकन एक स्कूल में कराना चाहती है. एक महिला जनता दरबार में पहुंची और बताया कि तारकिशोर प्रसाद उसके मौसा हैं. वह अपनी बेटी के नामांकन कराने के लिए आई है. वह चाहती है कि बेटी का एक स्कूल में उसका एडमिशन हो जाए.
अधिकारी मांग रहे रिश्वत
तारकिशोर प्रसाद के जनता दरबार में कई जगहों से लोग पहुंचे हुए हैं. लोग अपनी-समस्याओं को बता रहे हैं. कुछ लोग अपनी समस्या को आवेदन के माध्यम से दे रहे हैं. इस दौरान तारकिशोर प्रसाद सभी को भरोसा दे रहे हैं. उनका आवेदन पर अधिकारी संज्ञान लेंगे. एक बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास के नाम पर अधिकारी पैसा मांग रहे हैं. वह खुद विकलांग है. दौड़ते-दौड़ते परेशान है, लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे हैं. पैसे की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में तारकिशोर प्रसाद ने उनसे लिखित में शिकायत देने को कहा है. डिप्टी सीएम ने भरोसा दिया की वह इसकी जांच कराएंगे.
बैंक के नाम पर गड़बड़ी
गोपालगंज में पैक्स के द्वारा बैंक चलाए जाने की एक शख्स ने शिकायत की. कहा कि किसानों के करोड़ों रुपए पैक्स के नाम पर बैंक खोल कर जमा करा दिए और आज तक इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. 2017 में मामला दर्ज हुआ, लेकिन इस मामले में आज तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई. पूरे मामले में उपमुख्यमंत्री ने सरकार विभाग के सचिव को जांच का आदेश दिया है. साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पूरे मामले की जानकारी देने का निर्देश दिया है.