तामिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन

तामिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का निधन

DESK : बड़ी खबर तामिलनाडु से सामने आ रही है जहाँ सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक कुन्नूर में हुए इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई है. भारतीय वायुसेना और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर उनके मौत की पुष्टि कर दी है. हेलिकॉप्टर में सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थी. हादसे में उनकी भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थें. जिनमें 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.


मिली जानकारी के मुताबिक वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है. वहां जनरल रावत को लेक्चर देना था. इसके बाद उन्हें वापस दिल्ली के लिए रवाना होना था. वे सेना के हेलिकॉप्टर से सुलूर से कुन्नूर जा रहे थे. भारतीय सेना के तरफ से भी हेलिकॉप्टर क्रैश होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. सेना के तरफ से यह भी कहा गया है कि इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी अपनी पत्नी के साथ सवार थे. मिली जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के वजह से यह दुर्घटना हुई है.