टमाटर देगा बेदाग खुबसूरती, चमकने लगेगी आपकी स्कीन, ये फेस पैक एक बार करें ट्राई

टमाटर देगा बेदाग खुबसूरती, चमकने लगेगी आपकी स्कीन, ये फेस पैक एक बार करें ट्राई

 PATNA: टमाटर जितना सेहत के लिए अच्छा होता है उतना ही वह आपके चेहरे के लिऐ  काफी फायदेमंद है । टमाटर से आप अपनी स्‍किन की कई सारी प्रॉब्लम्स दूर कर सकते हैं। चेहरे के बड़े पोर्स हमारे चेहरे को बूढ़ा दिखाते हैं और साथ ही इसमें गंदगी आराम से जमा हो जाती है, जिससे चेहरा खराब हो जाता है। 

आप चाहें तो अपने चेहरे के पोर्स को बंद कर सकती हैं। टमाटर के रस को नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें, उसमें कॉटन डुबोएं और चेहरे को पोंछ लें, इससे पोर्स छोटे होंगे। आप घर बैठे टमाटर और शहद का फेस मास्क भी बना सकती हैं। एक चम्मच टमाटर और शहद ले लें, इन दोनों को अच्छी तरह मिला लें और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट तक इस मास्क को लगा रहने दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा । 

सन टैनिंग मिटाने के लिये  टमाटर काफी फायदेमंद है। टमाटर नींबू का रस और टमाटर का पल्‍प मिला कर लगाने से सन टैनिंग हटती है और त्‍वचा कई‍ दिनों के लिये टाइट हो जाती है। इस मिश्रण को सूखने दें और उसके बाद पानी से रगड़ कर पोंछ लें। ऐसा करने के बाद आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगी और आपकी स्कीन दमकने लगेगी।