टल गया एक बड़ा रेल हादसा : दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी ; जानिए फिर क्या हुआ

टल गया एक बड़ा रेल हादसा : दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी ; जानिए फिर क्या हुआ

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर  में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां समस्तीपुर से नरहन जा रही एक मालगाड़ी का कपलिंग साढ़े चार बजे सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन के लाइन नंबर दो पर खुल गया। इससे मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। यह देखकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अफरातफरी मच गयी। 


वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, सीडीओ राजीव कुमार और कैरेज विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। कपलिंग खुले होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। करीब 10 मिनट में कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया। उससे पहले रेलवे के अधिकारियों और कर्मी काफी परेशान दिख रहे थे।


उधर, घटना को लेकर बताया गया है कि सिग्नल मिलने पर जैसे ही लोको पायलट ने मालगाड़ी को नारायणपुर अनंत की ओर बढ़ाया, एक जोरदार आवाज हुई। मालगाड़ी दो मीटर तक आगे बढ़कर रुक गयी। क्योंकि ट्रेन के दो भागों में बंट जाने से ऑटोमेटिक वैक्यूम हो गया। लोको पायलट ने इसकी जानकारी गुड्स मैनेजर को दी और तब कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई। 


इधर, जोरदार आवाज सुनकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आवाज सुनकर प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी भी चिंता में पड़ गए और जल्दीबाजी में मौके पर पहुंच गए। सीडीओ और कैरेज विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई।