राजद ने संसद भवन की तुलना ताबूत से की, RJD की ट्वीट पर कुछ भी कहने से बचते दिखे तेजस्वी यादव, कहा-हमें कोई जानकारी नहीं..देखेंगे तब बताएंगे

राजद ने संसद भवन की तुलना ताबूत से की, RJD की ट्वीट पर कुछ भी कहने से बचते दिखे तेजस्वी यादव, कहा-हमें कोई जानकारी नहीं..देखेंगे तब बताएंगे

PATNA: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश में छिड़ा सियासी संग्राम तेज होता जा रहा है। आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नए संसद भवन के साथ ताबूत की फोटो पोस्ट करने पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। ताबूत को लेकर आरजेडी की तरफ से जो ट्वीट किया गया उसकी जानकारी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को है ही नहीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी हम नहीं देखे हैं, इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, उन्होंने कहा कि देखेंगे तब बताएंगे।


दरअसल, एक तरफ नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जहां उत्साह का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर सियासत भी हो रही है। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर रविवार को राजद की ओर से किये गए एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया है। राजद ने ट्वीट के जरिये एक ताबूत की तस्वीर को साझा किया है, पार्टी की ओर से जारी किये गए इस ट्वीट में ताबूत की तस्वीर के साथ नये संसद भवन की तुलना करते हुए लिखा है कि ' ये क्या है ?'


बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर अपनी मंशा को जाहिर कर दिया है। लोकतंत्र के मंदिर को ताबूत बताने वाली आरजेडी को 2024 और 2025 के चुनाव में देश और राज्य की जनता राजनीतिक रूप से आरजेडी को इसी ताबूत में बंद करने का काम करेगी। वहीं जेडीयू के अनशन पर तंज कसते हुए उन्हों कहा कि 18 साल से जदयू के लोग राज्य की सत्ता में हैं। अनशन करेंगे तो इनका शरीर थोड़ा सा हल्का होगा, यह भारत को तोड़ने वाले लोग हैं। 


वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लॉ ऑर्डर समाप्त हो चुका है और अपराधिक तांडव मचा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चैन से सो रहे हैं। बिहार में अपराधी तभी शांत होंगे जब नीतीश कुमार से बिहार को मुक्ति मिलेगी। नीतीश कुमार बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। बीजेपी की मांग है कि अपराधी को जेल में बंद करो या उनको संरक्षण देने वाले पार्टी को राजनीतिक रूप से ताबूत में बंद करो।