रंग लायी काले धन कुबेरों के खिलाफ मोदी सरकार की पॉलिसी, स्विस बैंक ने मुहैया करायी जानकारियों की पहली लिस्ट

रंग लायी काले धन कुबेरों के खिलाफ मोदी सरकार की पॉलिसी, स्विस बैंक ने मुहैया करायी जानकारियों की पहली लिस्ट

DESK: अब जल्दी ही देश की कमाई लूटने वाले काले धन कुबेरों की पोल खुलने वाली है. केंद्र की मोदी सरकार की पॉलिसी ने रंग दिखाना शुरु कर दिया है और इसी सिलसिले में स्विट्जरलैंड सरकार ने भारत सरकार को ऐसे धन कुबेरों की पहली लिस्ट सौंप दी है. 

स्विट्जरलैंड की ओर से स्विस बैंक में खुले भारतीय खातों की जानकारी सरकार को सौंपी गई है. भारत कुछ चुनिंदा देशों में से एक है जिन्हें ये जानकारी मिल रही है. हालांकि स्विस सरकार की तरफ से दी गई यह लिस्ट पूरी नहीं है और स्विस सरकार बाकी लोगों की लिस्ट को साल 2020 तक केंद्र सरकार को सौंपेगी.

बताया जा रहा है कि स्विट्जरलैंड में दुनिया के 75 देशों के करीब 31 लाख खाते शामिल हैं जो जांच के दायरे में हैं, इनमें भारत के कई खाते भी शामिल हैं. सरकार को यह जानकारी मिलने के बाद अब जांच ऐजेंसियां ऐसे खातों की जांच कर सकती है.