स्विमिंग पूल में एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स, बिहार के इस जिले की तस्वीर देखिए

स्विमिंग पूल में एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स, बिहार के इस जिले की तस्वीर देखिए

SAMASTIPUR : बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार की जो तस्वीरें चंद साल पहले सामने आई थी उसने दुनिया भर में हमारी किरकिरी कराई थी. राज्य सरकार ने इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बड़े बदलाव किए और धीरे-धीरे शिक्षा और परीक्षा दोनों की स्थिति में सुधार करने का प्रयास किया गया लेकिन अब कोरोना वायरस काल में बिहार के समस्तीपुर जिले से जो तस्वीरें सामने आई हैं वह वाकई हैरत भरी हैं. 


आपको बता दें कि मानसून ने जाते-जाते लोगों की फजीहत बढ़ा दी है. बिहार के अलग-अलग जगहों से जलजमाव की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं लेकिन समस्तीपुर जिले से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो न केवल हैरान कर देने वाली हैं बल्कि उस तस्वीर के बाद सरकार के रवैये पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. दरअसल, वो वायरल तस्वीर ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन की परीक्षा की है. जिसमें विवि ने परीक्षार्थियों को ऐसी जगह सेंटर दे दिया है जहां पूरी तरह जलजमाव था. और सेंटर परीक्षा केंद्र कम बल्कि स्विमिंग ज्यादा लग रहा था. 


बारिश के कारण शहर के राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र को परिवर्तित कर शहर के तिरहुत अकादमी प्लस टू स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया लेकिन इसके बावजूद भी परीक्षा केंद्र की सूरत नहीं बदली. तिरहुत अकादमी परीक्षा केंद्र में भी अत्यधिक बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण विद्यालय के पूरे परिसर के साथ परीक्षा केंद्र तक स्विमिंग पूल की तरह दिख रहा था. जिससे परीक्षा देने आई अभ्यर्थियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.