SASARAM: 22 अगस्त को सासाराम के बड्डी थाने के पास एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के खिलाफ सर्राफा संघ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आज अपनी-अपनी दुकान बंद रखी है। सर्राफा कारोबारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
साथ ही हत्या के बाद उभरे जनाक्रोश में थाने पर पथराव मामले में लगातार ग्रामीणों की हो रही गिरफ्तारी को रोकने की मांग की। बता दें की 22 अगस्त को बड्डी थाना क्षेत्र के सिकुही गांव के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी सूरज सोनी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद 23 अगस्त को ग्रामीणों की भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया। अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से सर्राफा कारोबारी आक्रोशित हैं। पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। यह भी कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं की गयी और आंदोलन तेज होगा।