सर्वदलीय बैठक UPDATE : सोनिया ने PM मोदी से कई सवालों का जवाब मांगा, देशहित में सभी एकजुट

सर्वदलीय बैठक UPDATE : सोनिया ने PM मोदी से कई सवालों का जवाब मांगा, देशहित में सभी एकजुट

DELHI : चीन क्राइसिस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के जारी है। इस बैठक से जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से चीन संकट को लेकर कई अहम सवाल पूछे हैं। सोनिया गांधी ने कहा है कि यह बैठक और पहले बुलाई जानी चाहिए थी लेकिन अभी भी सरकार को गलवान घाटी में हुए पूरे घटनाक्रम पर स्पष्टता के साथ जानकारी साझा करनी चाहिए। 


सोनिया गांधी ने कहा है कि देश की जनता यह जानना चाहती है कि चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ की भारत सरकार को इसकी जानकारी कब मिली और क्या इस इलाके में सरकार का खुफिया तंत्र सही है। सोनिया गांधी ने मौजूदा संकट को लेकर सरकार से और स्पष्टता के साथ अपनी बात रखने की अपील की है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी की तरफ से उठाए गए इन सवालों को बहुत धैर्य पूर्वक के सुन रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम बड़े दलों के नेता इस बैठक में शामिल हैं। 


बैठक की शुरुआत में सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ गलवान घाटी पर हुए विवाद और मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। सभी राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने विचार रख रहे हैं और सबसे आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखेंगे।