1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Sep 2020 08:37:27 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस और हर मुद्दे पर बेबाक तरिके से अपना राय रखने वाली स्वरा भास्कर ने बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर अपना निशाना साधा है. स्वरा भास्कर ने सुशांत के दुखत अंत पर एजेंडा चमकाने का आरोप लगाया है.
बता दें कि गुप्तेश्वर पांडे ने नौकरी से वीआरएस लेकर हाल ही में जेडीयू पार्टी को जॉइन किया है. इससे पहले गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर सीबीआई जांच का सपोर्ट किया था. इस मामले को लेकर उन्होंने रिया चक्रवर्ती की औकात की बात तक कह डाली थी.
लेकिन अपने पद को छोड़कर जेडीयू ज्वाइंन करने के बाद उनपर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनके मौकापरस्ती पर निशाना साधा है. स्वरा ने लिखा कि 'चलिए यही था, किसी के दुखद अंत पर अपना एजेंडा चमकाना.'