NEW DELHI : अजय देवगन की फिल्म रेड से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस पुष्पा जोशी का निधन हो गया है. 85 साल की उम्र में पुष्पा ने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी खुद फिल्म रेड के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने दी. आपको बता दें कि पुष्पा जोशी ने फिल्म रेड में एक्टर सौरभ शुक्ला की मां का किरदार निभाया था.
डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी. राजकुमार ने अपने ट्वीट में पुष्पा जोशी संग अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. मेरे डायरेक्शन करियर में रेड में आपको एक्टिंग करते देखना बहुत अहम था. आप सेट और उससे बाहर भी हंसमुख और जीवंत थीं. हम आपको बहुत मिस करेंगे.'
आपको बता दें कि हाल ही में पुष्पा जोशी फेवीक्विक के एक ऐड में नजर आ चुकी हैं. इसी ऐड के बाद से वो स्वैग वाली दादी के नाम से मशहूर हो गयीं. सूत्रों के अनुसार पुष्पा जोशी पिछले हफ्ते अपने घर में फिसल कर गिर गई थीं, जिसके बाद उनका पैर फ्रैक्चर हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.