Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jan 2023 08:35:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को लेकर साथ स्वास्थ विभाग और मंत्री तेजस्वी यादव काफी तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि, राज्य के अंदर चल रहे सरकारी अस्पतालों में काफी कुछ बदलाव भी देखने को मिला है। इसी कड़ी में अब एक और नया बदलाव राज्यवासियों को जल्द देखने को मिलेगा।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के निर्णय के बाद अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में दुसरे शिफ्ट के लिए अब अलग से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है। यानी राज्य के उन अपस्तलों में जहां शाम के समय डॉक्टर की सुविधा बहाल है, वहां अब शाम के समय में मरीजों को ओपीडी में डॉक्टरों से इलाज करवाने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
मालूम कि राज्य के सरकार अस्पताल और फिलहाल शाम की ओपीडी की अवधि गर्मी के मौसम में यानी मार्च से अक्टूबर तक दोपहर 4:00 से शाम 6:00 बजे तक है। जबकि ठंड के दिनों में यानी नंबर से फरवरी तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। हालांकि, यह सुविधा राज्य के केवल मेडिकल कॉलेज। और सदर अस्पतालों में मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ विभाग को यह देखने को मिल रहा था कि, शाम। के शिफ्ट में डॉक्टरों से दिखवाने वाले मरीजों को भी सुबह 8:00 बजे से दिन के 1:30 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन कराने की मजबूरी हो गई थी। जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है।
इस नए नियम को लेकर स्वास्थ्य विभाग तरफ से भी दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में सुबह की ओपीडी का समय 9:00 बजे से 2:00 बजे तक का है। ऐसे में सुबह के शिफ्ट के लिए सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा। वहीं, शाम के शिफ्ट के साथ मार्च से अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा। जबकि नवंबर से फरवरी तक दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन होगा।
आपको बताते चलें कि, राज्य के अंदर आए दिन यह देखने को मिल रहा था कि यदि किसी मरीज को दूसरे वाले में शिफ्ट में भी दिखाना होता था तुमको घर से सुबह में ही अस्पताल पहुंचने की जरूरत होती थी। इस कारण जो मरीज ने सुबह पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते थे वह सुबह में ही डॉक्टर से मिलना चाहते थे और सुबह के शिफ्ट में भीड़ अधिक हो जाती थी। इसी को लेकर अब दूसरी वाली में दिखाने वाले मरीजों को लेकर यह पहल की गई है।