BIHAR NEWS : नहर में मिला संदिग्ध शव, इलाके में मचा हड़ंकप; परिजनों में मातम का माहौल

BIHAR NEWS : नहर में मिला संदिग्ध शव, इलाके में मचा हड़ंकप; परिजनों में मातम का माहौल

NAWADA : बिहार के नवादा से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां नहर में एक अज्ञात शव बरामद हुआ जिसे देख इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की हकीकत बता पाएगी।


नवादा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। वारिसअलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सोमवार की सुबह ग्रामीण जब सैर के लिए निकले तो नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा। इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।


शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक मजदूर वर्ग का हो सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या की वजह क्या है। मृतक युवक कहां का रहने वाला है इसकी भी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को नहर से निकालने की प्रक्रिया में जुट गई है।


इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे।