सुशील मोदी ने खोला राज, मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे नीतीश कुमार, BJP नेताओं ने ऐसे मनाया

सुशील मोदी ने खोला राज, मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे नीतीश कुमार, BJP नेताओं ने ऐसे मनाया

PATNA :  पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा 2020 चुनाव परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे. 

सुशील मोदी ने बताया  कि चुनाव में जदयू का प्रदर्शन निराशाजनक था. जिसके बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने से इंकार कर दिया था. लेकिन बीजेपी और जदयू के नेताओं ने उन्हें समझाया. हमने उन्हें बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव आपके चेहरे और आपके नेतृत्व में लड़ी गई है इसलिए आप ही बिहार के सीएम बनेंगे. हमने उन्हें समझाया कि बिहार की जनता भी आपको ही सीएम देखना चाहती है. इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि अरुणाचल की घटना का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 5 साल एनडीए की सरकार मजबूती से चलेगी. 

इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि  बिहार में जेडीयू,बीजेपी के रिश्ते की नींव रखने वाले अरुण जेटली के जयंती के मौके पर हम उन्हें याद कर रहे हैं.अरुण जेटली जैसे शख्सियत कोई दूसरा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली अगर जिंदा होते हैं तो किसानों का आंदोलन इतना लंबा नहीं चलता. वह कोई न कोई रास्ता जरुर निकाल लेते.