1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 07 Dec 2020 03:07:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी निर्विरोध चुन लिए गए है. सुशील कुमार मोदी ने आज बिहार विधानसभा में जीत का सर्टिफिकेट लिया.
बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर श्याम नंदन प्रसाद यानी कि दो उम्मीदवार नामांकन किए गए थे. इन दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच की गई और सुशील कुमार मोदी का नामांकन वैध पाया गया. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी श्याम नंदन प्रसाद द्वारा प्रस्तावक के रूप में एक भी व्यक्ति का नाम/ हस्ताक्षर अंकित नहीं रहने के कारण उनका नामांकन पत्र तकनीकी रूप से अवैध पाया गया. यानी कि उनका नॉमिनेशन खारिज कर दिया गया. आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा के किसी भी उम्मीदवार के नामांकन के लिए 10 प्रस्तावक का होना जरूरी है.
निर्दलीय प्रत्याशी श्याम नंदन प्रसाद का नामांकन ख़ारिज होने के बाद सुशील कुमार मोदी ही एकमात्र उम्मीदवार रह गए थे. सोमवार को सुशील मोदी को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया.