सुशील मोदी पर ललन सिंह का पलटवार, अतिपिछड़ों के लिए निश्चिंत रहने को कहा

सुशील मोदी पर ललन सिंह का पलटवार, अतिपिछड़ों के लिए निश्चिंत रहने को कहा

PATNA : बिहार में नगर निकाय चुनाव पर रोक लगाए जाने के बाद से लगातार सियासत हो रही है। बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरक्षण को लेकर बिहार सरकार को घेरा तो अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोदी को निश्चिंत रहने के लिए कह दिया है। सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो गया।सरकार चुनाव को लटकाना चाहती है ।



सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा है कि अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण और आरक्षण विरोधी लोगों द्वारा अतिपिछड़ों के लिए चिंता करना सिर्फ दिखावा है। उनके लिए बिना रिजर्वेशन सुनिश्चित किए नगर निकाय चुनाव नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने लिखा है सुशील जी आप निश्चिंत रहिए।



आपको बता दें, बीजेपी नेता और सांसद सुशील कुमार मोदी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। पिछले दिनों भी मोदी ने एक ट्वीटकिया था जिसमें उन्होंने नगर निकाय चुनाव पर रोक लगाए जाने के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था सरकार तो सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रही थी ? फिर review file करने का क्या औचित्य है ? जिस कोर्ट ने सरकार की नगर निकाय चुनाव की याचिका ख़ारिज कर दी,वो क्या राहत देगी ? नीतीश कुमार का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो गया।सरकार चुनाव को लटकाना चाहती है ।