PATNA : चुनाव आयोग द्वारा 65 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को पोस्टल बैलेट की सुविधा देने से इंकार के बाद बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसका स्वागत किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि इससे आरजेडी और कांग्रेस के बूथ कब्जे के इरादे कामयाब नहीं होंगे.
मोदी का ट्वीट
चुनाव आयोग की घोषणा के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है “बीजेपी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करती है जिसमें 80 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा दी गयी है. आरजेडी और कांग्रेस इस सुविधा का दुरूपयोग करने वाले थे क्योंकि उनका बूथ कैपचरिंग का इतिहास रहा है.”
सुशील मोदी की दिलचस्प दलील
बिहार के डिप्टी सीएम की ये दलील दिलचस्प है. बिहार चुनाव में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट के जरिये वोट डालने की सुविधा देने का फैसला बीजेपी की सरकार ने लिया था. सरकार ने जिस दिन से ये फैसला लिया उसी दिन से कांग्रेस और आरजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया लेकिन केंद्र सरकार अपने फैसले पर अडी रही. अब जब चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के फैसले को मानने से इंकार कर दिया तो बिहार के डिप्टी सीएम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत कर रहे हैं.
दिलचस्प ये भी है कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार है. सरकार बिहार में लॉ एंड आर्डर के दुरूस्त होने यानि कानून का राज होने का दावा लगातार करती आयी है. फिर भी सुशील मोदी को अपने ही राज में बूथ कब्जे का डर सता रहा था.