मोदी बोले दलितों को गाजर-मूली की तरह काटा जाता था लालू-राबड़ी राज में, 15 साल में हुए कई नरसंहार

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Feb 2020 05:54:54 PM IST

मोदी बोले दलितों को गाजर-मूली की तरह काटा जाता था लालू-राबड़ी राज में, 15 साल में हुए कई नरसंहार

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के 15 साल की सरकार पर सवाल उठाया और कहा कि इनके शासन काल में दलितों को गाजर मूली की तरह काट दिया जाता था. इसके शासन काल में ही बिहार में कई बड़े नरसंहार हुए. जिसमें दलितों की हत्या हुई.

एनडीए सरकार में नहीं हुई कोई घटना

मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार में इस तरह की कोई घटनाएं नहीं हुई. एक भी दलितों का नरसंहार नहीं हुआ. सरकार बनी तो हमलोगों ने अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण दिया. हर पंचायत में विकास मित्र नियुक्त किया. रविदास समाज की 800 से अधिक महिलाएं काम कर रही है. 


कन्हैया के सभा में एक खास समुदाय के पहुंचते हैं लोग

मोदी ने कन्हैया कुमार के सभा पर भी सवाल उठाया और कहा कि जो उनकी सभा एनआरसी और सीएए के विरोध में हो रही है उसमें एक खास समुदाय के लोग ही पहुंच रहे हैं. विरोध करने वाले लोगों को कपड़े से ही पहचाना जा सकता है.