सुशील मोदी ने अमित शाह से की मुलाकात, सांसद बनने के बाद पहली बार मिले

सुशील मोदी ने अमित शाह से की मुलाकात, सांसद बनने के बाद पहली बार मिले

DELHI : बीजेपी सांसद और बिहार के पॉलीटिशियन सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. दिल्ली पहुंचकर अमित शाह से उन्होंने औपचारिक मुलाकात की है. सांसद बनने के बाद सुशील मोदी पहली बार अमित शाह से मिलने पहुंचे. उन्होंने नए साल पर केंद्रीय गृह मंत्री को बधाई दी और दोनों के बीच काफी देर तक कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई.


बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सुशील मोदी को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केंद्रीय राजनीति में भेजने का फैसला किया था. बिहार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी उनसे लेते हुए दो डिप्टी सीएम बनाए गए और सुशील मोदी को राज्य सभा उप चुनाव में उम्मीदवार बनाकर संसद में भेजा गया. सुशील कुमार मोदी की इससे पहले आखिरी मुलाकात अमित शाह से 16 नवंबर को हुई थी, तब अमित शाह पटना आए थे और नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.


आप को बता दें, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील मोदी बीते 7 दिसंबर को राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए थे. जहां सुशील मोदी को राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद सर्टिफिकेट दिया गया था. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद थे. 12 दिसम्बर को संसद भवन स्थित राज्यसभा चैम्बर में राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली थी.