सुशील मोदी ने 2 दिन में ही खाली कर दिया सरकारी आवास, सरकार से नया घर मिलने का नहीं किया इंतजार

सुशील मोदी ने 2 दिन में ही खाली कर दिया सरकारी आवास, सरकार से नया घर मिलने का नहीं किया इंतजार

PATNA: पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दो दिनों के भीतर ही अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. हालांकि वे सीनियर एमएलसी और पूर्व डिप्टी सीएम हैं. लिहाजा उन्हें बड़ा सरकारी घर मिल सकता है लेकिन सुशील मोदी ने सरकार से नया घर मिलने का इंतजार किये बगैर बंगला खाली कर दिया. 

आज खाली किया बंगला

सुशील मोदी को डिप्टी सीएम के नाते 5, देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला मिला हुआ था. सरकार ने इस बंगले को डिप्टी सीएम के लिए कर्णांकित किया हुआ है. ये वही बंगला है जिसको लेकर तेजस्वी यादव से बड़ा विवाद हुआ था. तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम रहते ये बंगला मिला था. लेकिन पद से हटने के बाद भी उन्होंने बंगला खाली करने से इंकार कर दिया था. लंबे केस-मुकदमे के बाद तेजस्वी ने ये बंगला खाली किया था और सुशील मोदी वहां शिफ्ट हुए थे.

बड़े बंगले के हकदार हैं सुशील मोदी

सुशील मोदी अभी भी बिहार विधान परिषद में बीजेपी विधायक दल के नेता हैं. वे सीनियर विधान पार्षद और पूर्व डिप्टी सीएम हैं. ऐसे में वे बड़े सरकारी बंगले के हकदार हैं. लेकिन सरकार बने दो दिन ही हुए हैं और ऐसे में उन्हें कोई नया बंगला अलॉट नहीं किया जा सका है. मोदी ने नये बंगले का इंतजार किये बगैर पुराना घर खाली कर दिया.  वैसे भी सुशील मोदी अपने सरकारी बंगले में रहते नहीं थे. वे हमेशा से राजेंद्रनगर स्थित अपने पैतृक आवास में रहते आये हैं. सरकारी बंगले से वे सरकारी काम निपटाने के साथ साथ लोगों से मुलाकात करते थे. 

तारकिशोर प्रसाद को मिल सकता है बंगला

सरकारी सूत्रों के मुताबिक 5 देशरत्न मार्ग का बंगला नये डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को मिल सकता है. हालांकि कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम हैं लेकिन तारकिशोर प्रसाद सीनियर डिप्टी सीएम हैं. शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने दूसरी डिप्टी सीएम रेणू देवी से पहले शपथ ली थी. लिहाजा उन्हें ही ये बंगला दिया जा सकता है.