सुशील मोदी को हत्या की धमकी देने वाला निकला वकील, पटना पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Oct 2022 06:08:51 PM IST

सुशील मोदी को हत्या की धमकी देने वाला निकला वकील, पटना पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार

- फ़ोटो

PATNA: बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले सुदिप्तो कुमार राय को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना पुलिस की टीम ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के बर्धमान से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुदिप्तो कुमार पेशे से वकील है और वहां की कोर्ट के एक कर्मचारी को फंसाने के लिए उसके नाम से बीते 20 सितंबर को सुशील मोदी को धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी।


सुशील मोदी को हत्या की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पटना के कदमकुआं थाने में मामला दर्ज किया था। आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई थानों में भी केस दर्ज हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी सुदिप्तो कुमार परेशान करने एवं फंसाने के उद्देश्य से पहले भी एक दूसरे कर्मी के नाम से मुजफ्फरपुर जेल को उड़ाने की धमकी वाला पत्र भेज चुका है। बता दें कि आरोपी ने बीते 20 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस के नेता चंपा सोम (सोमा) के नाम से पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से धमकी भरा पत्र भेजा था। स्पीड पोस्ट के माध्यम से यह चिट्ठी सुशील मोदी तक पहुंची थी।


धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इसकी सूचना पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को दी थी। धमकी भरा पत्र अंग्रेजी में लिखा था। जिसमें आरोपी ने खुद को TMC का नेता बताते हुए कहा था कि ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी। तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पालतू कुत्ते हो। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद। मैं आप की हत्या कर दूँगा।