PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा के बहाने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि इस यात्रा में भी वे अपने सहयोगी दलों को छोड़ कर अकेले यात्रा पर चले हैं। वे महागठबंधन के सभी दलों को पिछलग्गू बनाने पर तुले हैं मिल कर क्या चुनाव लड़ेंगे।
सुशील मोदी ने कहा किआरजेडी ने महागठबंधन के घटक दलों की राय लिये बिना अपना सीएम-फेस घोषित कर दिया है। वहीं तेजस्वी यादव ने अकेले ही संविधान बचाओ यात्रा निकाली और बिना समर्थक दलों को साथ लिए बेरोजगारी हटाओ यात्रा की घोषणा कर दी।जो घटक दलों को पिछलग्गू बनाने पर तुले हैं, वे मिल कर चुनाव क्या लड़ेंगे?
वहीं डिप्टी सीएम ने लालू परिवार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरजेडी ने अपने शासन काल में विकास ठप कर घोटाले, बेरोजगारी और पलायन को चरम पर पहुंचाया, लेकिन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने परिवार के सभी सदस्यों की बेरोजगारी दूर कर ली। कम पढ़े-लिखे तेजस्वी प्रसाद यादव बिना किसी नौकरी-व्यवसाय के 29 साल की उम्र में 54 बेनामी सम्पत्ति के मालिक बन गए। लालू प्रसाद ने चपरासी-पोर्टर जैसी नौकरी लेने के बदले लोगों की जमीन लिखवायी। बेरोजगारी यात्रा में आरजेडी आम युवाओं को बेरोजगारी दूर करने का कौन-सा नुस्खा बताएगी?