1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Jun 2020 08:25:06 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बालीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत की मां डर गई है. वह अपने बेटी को मुंबई नहीं भेजना चाहती है. वह डरी हुई है.
बार-बार पूछती है हाल
रतन राजपूत ने इसके बारे में बताया कि सुशांत के सुसाइड के बाद मां परेशान रहती है. बार-बार घर में पूछती रहती है कि कोई परेशानी तो नहीं है. उनको डर लगता है कि कोई गम तो नहीं है जिसको मैं छुपा रही हूं. राजपूत ने कहा कि आज मैं वहीं पर खड़ी हूं कि जब मुंबई जाने से पहले मां से कहा था कि मैं ठीक से रहूंगी, लेकिन मां को चिंता हो रही है. मां के साथ पिता भी परेशान रहते हैं.
रोने लगी रतन
सुशांत को याद कर रतन राजपूत रोने लगी. वहा कि वह तो सो गया. लेकिन हमलोगों को जगा गया है. उसके जाने का गम ऐसा है कि वह रात को सो भी नहीं पाती है. वह पहले नौ बजे तक सो जाती थी, लेकिन अब रात को निंद ही नहीं आती है. ऐसे में कैसे मां को समझाओं की मुंबई जाने के बाद मैं ठीक से रह पाउंगी.