DESK: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से मध्यप्रदेश के एक मिस्त्री का जीना हराम हो गया है. उसके मोबाइल पर देश विदेश से फोन कॉल आ रहे हैं. कोई गाली दे रहा है तो कोई धमकी. लोग उसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए जिम्मेवार करार दे रहे हैं. हैरान-परेशान मिस्त्री ने पुलिस में शिकायत की है.
क्या है पूरा मामला
इंदौर के नंदन नगर के एयरपोर्ट रोड में रहने वाला 28 वर्षीय प्रितेश टाइल्स लगाने का काम करता है. 20-25 दिन पहले तक उसके मोबाइल पर गिने चुने कॉल्स आते थे. लेकिन 14 जून के बाद उसके मोबाइल पर ताबडतोड़ फोन कॉल्स आ रहे हैं. 14 जून को ही फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. उसके बाद से प्रितेश का जीना हराम हो गया है.
फोन कर लोग लगातार दे रहे हैं गालियां
प्रितेश के मोबाइल पर आने वाले ताबडतोड कॉल्स में उसे जमकर गालियां दी जा रही हैं. उसके मोबाइल पर आने वाले कॉल ज्यादातर अपशब्दों के होते हैं. फोन करने वाले लोग कह रहे हैं कि तुम्हारे कारण ही सुशांत ने जान दी. अब मैं तुमसे मिलकर तुम्हारा इलाज करूंगा. कोई जान मारने की धमकी दे रहा है तो कोई केस करने की.
हैरान-परेशान है इंदौर का मिस्त्री
प्रितेश ने मीडिया को बताया कि जब उसे फोन कॉल्स आने शुरू हुए तो उसे कुछ समझ में नहीं आया. पहले उसे लगा कि कोई जानबूझ कर उसे परेशान कर रहा है. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते वैसे-वैसे और फोन आने शुरू हुए और लोगों ने गालियां देना शुरू कर दिया. फोन करने वाले लोग प्रितेश से कहते हैं कि तुम्हारे कारण ही सुशांत की जान चली गई. तुम मैडम से मेरी बात करवाओ. प्रितेश के मुताबिक उसे पास आने वाले फोन कॉल्स में से कई विदेश के नंबर से आ रहे हैं.
फेसबुक पर की गयी शैतानी से प्रितेश का जीना मुहाल हुआ
लगातार फोन कॉल्स से परेशान प्रितेश ने जब लोगों से पूछना शुरू किया कि उन्हें किससे बात करनी है और वो कैसे सुशांत की मौत के लिए जिम्मेवार है. तब उसे सारा मामला समझ में आया. फोन करने वालों ने उसे बताया कि वे अंकिता लोखंडे के नंबर पर फोन कर रहे हैं. फोन करने वाले लोग प्रितेश को अंकिता का मंगेतर समझ रहे थे. इसलिए लगातार उसे कोस रहे थे.
बाद में प्रितेश ने छानबीन की तो पता चला कि किसी सिरफिरे ने उसका मोबाइल नंबर फेसबुक और गूगल पर पोस्ट कर दिया है. अंकिता लोखंडे के जिस फेसबुक प्रोफाइल पर प्रितेश का नंबर पोस्ट किया गया है उसके 33 हजार 927 फॉलोअर हैं. उस पोस्ट को दूसरे कई लोगों ने भी शेयर किया. लिहाजा पूरी दुनिया में उसका नंबर अंकिता लोखंडे के मोबाइल नंबर के तौर पर फैल गया.
पुलिस में केस दर्ज
परेशान प्रितेश ने इंदौर पुलिस के साइबर सेल में शिकायत की है. पुलिस तकनीकी आधार पर जांच में जुटी हुई है. साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये लग रहा है कि वो फेसबुक पेज फर्जी है. लिहाजा पुलिस ने फर्जी पेज बनाने वाले व्यक्ति की पहचान पता करने के लिए फेसबुक को नोटिस जारी किया है.