नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा Vande metro train Bihar: बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, पटना से इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन...PM मोदी 24 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी!
MUMBAI : बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सवाल लगातार उठ रहे हैं. सुशांत आत्महत्या केस को लेकर सरकार से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. मुंबई पुलिस इस आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है. इसी मामले में एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बदमाशों ने बलात्कार और हत्या जो धमकी दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नहीं बदमाश उन्हें रेप की भी धमकी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने और रेप की जो धमकियां मिल रही हैं, उसके स्क्रीनशॉट को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रिया ने इस मामले को लेकर साइबर क्राइम से शिकायत की है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को तरह-तरह की धमकियां और गालियां मिल रही हैं. रिया ने एक ऐसे ही मेसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ट्रोल ने लिखा है कि रिया ने सूइसाइड न किया तो उनका रेप होगा और उन्हें जान मरवाने की धमकी भी दी है. रिया ने स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा है, मुझे गोल्ड डिगर (पैसे के लिए किसी को फंसाने वाली) कहा गया.. मैं चुप रही. मुझे खूनी कहा गया.. मैं चुप रही, मेरे चरित्र पर कीचड़ उछाला गया.. मैं चुप रही. लेकिन मेरी चुप्पी ने तुम्हें ये अधिकार कैसे दे दिया कि अगर मैंने अपनी जान न दी तो तुम मेरा रेप और मर्डर करवा दोगे ? जो तुमने कहा है, उसकी गंभीरता का भी अहसास है ? ये क्राइम हैं, और कानूनी तौर पर किसी को ऐसे प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. रिया ने इस पोस्ट के साथ साइबर क्राइम हेल्पलाइन को टैग करके, ऐक्शन लेने के लिए भी लिखा है.
View this post on InstagramA post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on
सुशांत के निधन के एक महीने बाद रिया ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. रिया ने 14 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा कि 'मैं अब भी अपने इमोशन्स का सामना करने के लिए संघर्ष कर रही हूं. तुम ही थे वो जिसने मुझे प्यार में भरोसा दिलाया, उसकी ताकत का एहसास कराया. तुमने मुझे सिखाया कैसे एक सिंपल गणितीय समीकरण जीवन के अर्थ को समझ सकता है, मैंने आपसे हर दिन सीखा है. मुझे पता है कि आप अब बहुत शांतिपूर्ण जगह पर हो. चांद, सितारे, गैलेक्सी सभी ने खुले हाथों से एक भौतिकशास्त्री का स्वागत किया होगा. सहानुभूति और आनंद से भरा, अब आप शूटिंग स्टार को चमका सकते हैं. आप खुद एक सितारा बन गए हैं.'