PATNA : 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. बिहार के रहने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मूवी 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला है. बिहार के ही रहने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया है. पिछले दिनों काफी विवादों में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार साल 2019 के पुरस्कारों की घोषणा देर से हुई है. इस साल कुल 461 फीचर फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए रखा गया था. नेशनल मीडिया सेंटर में होने वाली इन पुरस्कारों की घोषणा की जानकारी पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए दी है.
आपको बता दें कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी को (भोसले) के साथ-साथ धनुष (असुरन) को भी दिया गया है. कंगना को चौथी बार नेशनल अवॉर्ड मिला है. इससे पहले उन्हें फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए भी पुरस्कार मिल चुका है. मनोज बाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हिंदी) चुने गए हैं. इससे पहले पिंजर और सत्या के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की लिस्ट -
बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत)
बेस्ट बुक इन सिनेमा- ‘The Man who Watches Cinema’ (अशोक रहाड़े)
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- वाइल्ड कर्नाटक (डेविड एटेनबरो)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- वाइल्ड कर्नाटक (डेविड एटेनबरो)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – बी प्राक (फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- सावनी रविंद्र (मराठी फिल्म बर्दो के गाने राण पेटाला)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स)
बेस्ट बुक इन सिनेमा- प्रभाव (पीआर रामदासा नायडू)
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स)
नॉन फीचर फिल्म कैटगरी
बेस्ट नेरेशन- वाइल्ड कर्नाटक, सर डेवेड
बेस्ट एडिटिंग- शटअप सोना, अर्जुन गौरीसरिया
बेस्ट ऑटोग्राफी- राधा (म्यूजिक), अलविन रिगो और संजय मौर्या
बेस्ट ऑन लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट- रहस
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सोनसी, सविता सिंह
बेस्ट डायरेक्शन- नॉक नॉक नॉक (इंग्लिश/ बंगाली) सुधांशु सरिया
बेस्ट शॉट फिल्म फिक्शन फिल्म- कस्टडी (हिंदी/ इंग्लिश)