सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी इच्छा क्या होगी पूरी, परिजनों ने की फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी इच्छा क्या होगी पूरी, परिजनों ने की फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग

PATNA: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उनकी आखिरी फिल्म रिलीज होने वाली है. इसको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन इसको लेकर परिजन तैयार नहीं है. परिजनों का कहना है कि उनकी आखिरी फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाए. 

महाराष्ट्र सरकार से करेंगे बात

सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बब्लू ने कहा कि सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली. फिल्म के निर्देशक मुकेश छावड़ा सुशांत के दोस्त रहे हैं ऐसे में उनसे हम बात करेंगे. नीरज ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने को लेकर बात करेंगे. ये वक्त सुशांत को श्रद्धाजंलि देने का है. 

लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाई थी रिलीज

दिल बेचारा फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच फिल्म फंस गई. फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. निर्देशक फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन सुशांत ने इसका विरोध किया था. सुशांत के सुसाइड के बाद निर्देशक मुकेश छावड़ा ने 24 जुलाई को फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. सुसाइड केस में मुकेश छावड़ा से मुंबई पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है. सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थिति अपने घर में सुसाइड कर ली थी. जिसमें अबतक पुलिस ने 23 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.