DESK: सुशांत सिंह राजपूत मामले में मीडिया की तरफ से लगातार खुलासे किये जा रहे है. वहीं उनके परिवार और फैन्स CBI जांच की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने CBI जांच का आदेश दे दिया है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इसका विरोध किया है.
इसलिए अब सब की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टिकी हुई है. सुशांत सिंह के भाई नीरज कुमार बबलू पहले ही गवाहों के जान को खतरा बता चुके है. सुशांत की बहन भी लगातार सरकार से अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है.
लेकिन सुप्रीम कोर्ट में फैसले को लेकर हो रही देरी को देखते हुए आज उन्होंने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट से फिर एक बार गुहार लगाई है. वो लिखती हैं कि – सुप्रीम कोर्ट से शीघ्र निर्णय के लिए अनुरोध करती हुए, हम सभी उम्मीद के साथ धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं. हर मिनट देरी से दर्द और दिल टूट रहा है। #CBIForSSR
उनके इस ट्वीट से उनका दर्द झलकता है. बरहाल केंद्र के आदेश के बाद मामला CBI को मिल चूका है. लेकिन लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इसका विरोध किया है और कोर्ट गई है. केंद्र के आदेश पर CBI ने जांच शुरू कर दी है पर महाराष्ट्र सरकार ने अब तक उसे अपनी तरफ से केस की फाइल नहीं सौंपी है. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है वो केस से जुडी फाइल तभी सौंपेगी जब कोर्ट इस का फैसला देगी.