बॉलीवुड छोड़कर राजनीति में आये चिराग का दर्द सुशांत के लिए छलका, मुख्यमंत्री से जांच की मांग की

बॉलीवुड छोड़कर राजनीति में आये चिराग का दर्द सुशांत के लिए छलका, मुख्यमंत्री से जांच की मांग की

PATNA : बॉलीवुड छोड़कर राजनीति में आए चिराग पासवान का दर्द सुशांत सिंह राजपूत के लिए छलक पड़ा है.  सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर चिराग पासवान ने बिहार सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. चिराग ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की वजह सामने आनी चाहिए.

चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. चिराग पासवान ने कहा है कि जिन लोगों ने भी बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, सुशांत के सामने नकारात्मक हालात पैदा किए, उनको सजा मिलनी चाहिए. 

चिराग ने इस मामले में बिहार सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से बात करें और सुशांत को न्याय  मिले. चिराग ने अपने पत्र में लिखा है कि जो युवा या लोग अपने मां-बाप और प्रदेश को छोड़कर दूसरे प्रदेश में जाते हैं उन प्रदेशों में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बिहार सरकार की बनती है.