सुशांत के घर पर होती थी चरस की पार्टी, कई लोग होते थे शामिल

सुशांत के घर पर होती थी चरस की पार्टी, कई लोग होते थे शामिल

MUMBAI: सुशांत सुसाइड केस में पूर्व बॉडीगार्ड ने बड़ा खुलासा किया है. मुश्ताक ने खुलासा किया है कि सुशांत के घर पर चरस पार्टी होती थी. इस दौरान कई लोग शामिल होते थे. पार्टियों में जाने के दौरान भी वह कार में सफर करते वक्त महंगी और इम्पोर्टेड चरस लेते देखा था. 

मुश्ताक ने कहा कि सुशांत पर घर पर पार्टी के दौरान 6 लोग होते थे. उस समय कोई चरस तो कोई गांजा लेता था. कमरे में मौजूद सभी लोग लेते थे. मुश्ताक ने बताया कि सुशांत के पूर्व एक मैनेजर को उसने बताया था कि यह बहुत ही खरनाक नशा है. लेकिन इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता था.  सभी अपनी मस्ती में रहते थे. मुश्ताक ने कहा कि मुझे आदेश दिया गया था कि कार में चरस का कोई निशान नहीं छोड़े. कोई निशान मिला तो सबको पुलिस पकड़ लेगी. जिस गार्ड ने खुलासा किया वह 9 माह तक सुशांत का बॉडीगार्ड था. इससे पहले कुक नीरज ने पुलिस को बताया था कि सुसाइड से कुछ दिन पहले वह मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे. 

रिया लेती थी ड्रग्स

 सुशांत सुसाइड केस में एक और खुलासा हुआ है कि उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ड्रग्स लेती थी. इसका खुलासा रिया के जब्त मोबाइल से हुआ है. इस मोबाइल को ईडी ने पूछताछ के दौरान जब्त किया था. जिसके बाद रिया के कई राज खुल रहे हैं. रिया गौरव नाम के शख्स से ड्रग्स को लेकर चैट की थी. रिया के ड्रग्स लेने के खुलासा के बाद अब बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जल्द ही रिया से पूछताछ करने वाली है. एक दो दिनों के अंदर रिया से पूछताछ कर सकती है. रिया के मोबाइल से जो चैट मिला है. उसको वह डिलीट कर चुकी थी.लेकिन जांच टीम ने उस चैट को रिकवर कर दिया. वह ड्रग्स डीलर से संपर्क में रहती थी.

ड्रग्स डीलर से करती थी चैट

रिया के कई चैट ड्रग्स डीलर गौरव के साथ सामने आया है. रिया के मार्च 2017 के चैट में यह लिखी है कि अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें, तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है. फिर दूसरे चैट में बात करती है कि तुम्हारे पास एमडी है?' यहां एमडी का मतलब 'मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन' माना जा रहा है, जो एक ड्रग्स है. उसके बाद एक और चैट सामने आमने आया है. जिसमें वह गौरव से बात कर रही है कि अगर बहुत तेज नशा करने वाले ड्रग्स की बात करूं तो ऐसा मैंने ज्यादा नहीं किया है. एक बार एमडीएमए लिया था.