PATNA : जन अधिकार पार्टी( लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचे हैं। पप्पू यादव ने सुशांत के पिता केके सिंह से मुलाकात कर दु:ख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया है। पप्पू यादव ने इस अपार दु:ख की घड़ी में ईश्वर से परिवार वालों को हिम्मत देने की प्रार्थना की है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी । घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करने वालों को लगातार तांता लगा हुआ है।
पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। पप्पू यादव ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार की मिट्टी से जुड़े हुए थे। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं वे आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि सुशांत की मौत के पीछे कोई न कोई साजिश लगती है जिसकी जांच होनी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि सुशांत के पिता पूरी तरह टूट गये हैं ईश्वर उन्हें सदमा बर्दाश्त करने की ताकत प्रदान करे।
इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर पटना लाने के लिए परिजन रवाना हो चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने भी उनका पार्थिव शरीर पटना लाए जाने की पुष्टि की है। इस बीच सुशांत की मौत से पिता बिल्कुल बेजान पड़ गये हैं। उनकी तबीयत बिगड़ गयी है। घर में पूरी तरह मातम का माहौल है। परिवार वालों के आंसू थम नहीं रहे हैं।