PATNA: सुशांत सिंह सुसाइड केस की जांच करने के लिए पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी मुंबई पहुंच गए हैं. विनय तिवारी ने कहा कि अभी तक बिहार पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिला है.
विनय तिवारी ने कहा कि "पिछले एक सप्ताह से हमारी टीम यहां काम कर रही है. जांच की अपनी प्रक्रिया होती है जिसमें अगला क्रम सुपरविजन है. उसी के लिए मुझे भेजा गया है. ताकि मैं टीम के साथ मीटिंग करूं और आगे की दिशा तय करें".
दस्तावेज जुटाना जरूरी
तिवारी ने कहा कि ''केस में जितने भी महत्वपूर्ण तथ्य हैं, दस्तावेज हैं, सुराग हैं, वही पाने के लिए हम यहां आए हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हमारे केस से संबंधित सभी दस्तावेज हमें मिलें.
IPS अधिकारी अब मामले की करेंगे जांच
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने के लिए अब बिहार पुलिस ने एक आईपीएस ऑफिसर को मुंबई भेजा है. इससे जांच में और तेजी आएगी. पटना के पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई पहुंच गए हैं. रवाना होने से पहले तिवारी ने कहा कि वह इस मामले की अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे. अभी अधिक कुछ बता नहीं सकते. पहले से ही मुंबई में एसआईटी की टीम जांच कर रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.