जस्टिस फ़ॉर सुशांत की आवाज हुई तेज, पटना में युवाओं का प्रदर्शन

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Aug 2020 04:00:24 PM IST

जस्टिस फ़ॉर सुशांत की आवाज हुई तेज, पटना में युवाओं का प्रदर्शन

- फ़ोटो

PATNA : सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार जस्टिस फॉर सुशांत की मुहिम बुलंद हो रही है। पटना में आज जस्टिस फॉर सुशांत कैंपियन से जुड़े युवाओं ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ अपना रोष जताया। 


जस्टिस फॉर सुल्तान के बैनर तले पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर बड़ी संख्या में युवा इकट्ठा हुए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका। युवाओं ने महाराष्ट्र सरकार पर बिहार पुलिस के साथ अमानवीय बर्ताव करने पर नाराजगी जताई और साथ ही साथ सुशांत सिंह की हत्या की साजिश में लोगों को बचाने का आरोप लगाया। 


जस्टिस फॉर सुशांत कैम्पेन के प्रभारी विशाल सिंह और अभिषेक सिंह ने कहा कि जब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई उजागर नहीं हो जाती तब तक यह अभियान जारी रहेगा। महाराष्ट्र सरकार सच्चाई को छुपा रही है जबकि हम सच्चाई को सामने लाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।