PATNA : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच अब सीबीआई करेगी. इसे लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने एक प्रेस बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे कानूनी रुप से सुशांत के वारिस हैं.
उन्होंने जारी किए गए प्रेस नोट में लिखा है कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में जिन वकीलाें, सीए और प्रोफेशनल काे रखा था, उनकी सेवाएं ले रखीं थीं, कानूनी वारिस हाेने के चलते अब उनकी सेवाएं सुशांत की माैत के बाद समाप्त करता हूं. अब बिना मेरी सहमति के कोई भी वकील, सीए या कोई अन्य को सुशांत की संपत्ति पर रिप्रजेंट करने के हक नहीं होगा.
सुशांत के पिता केके सिंह ने लिखा कि 'मैं यह भी साफ कर देता हूं कि मैं और मेरी बेटियाें ने एसकेवी लाॅ ऑफिसेज, काॅमर्शियल, वरुण सिंह काे बताैर वकील के रूप में अधिकृत किया है. साथ ही सीनियर वकील विकास सिंह मेरे परिवार काे रिप्रजेंट करने के लिए अधिकृत हैं. काेई दूसरा व्यक्ति जाे परिवार का दावा कर रहा है, उन्हें मेरी सहमति नहीं है.