BIG BREAKING : सुशांत केस की सीबीआई जाँच होगी, बिहार सरकार ने की अनुशंसा

BIG BREAKING : सुशांत केस की सीबीआई जाँच होगी, बिहार सरकार ने की अनुशंसा

PATNA : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच अब सीबीआई करेगी. बिहार सरकार ने सीबीआई जाँच की अनुशंसा कर दी है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश सरकार किसी भी पल इस केस की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है। सरकार सुशांत के परिवार की तरफ से केवल औपचारिक मांग मिलने का इंतजार कर रही थी। सुशांत के परिवार वालों की तरफ से उनके वकील ने आज सुबह ही इस बात की जानकारी दी है कि इस मामले में अब सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके थे कि अगर सुशांत के परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग आती है तो हम इसके लिए अनुशंसा करेंगे। मुख्यमंत्री के करीबी और राज्य सरकार के मंत्री संजय झा लगातार सुशांत के पिता के के सिंह और उनके बहनोई के संपर्क में थे। मुंबई पुलिस ने जिस तरह सुशांत केस को लेकर रवैया अपनाया है उसके परिवार वाले संतुष्ट नहीं थे। सुल्तान के पिता के के सिंह ने सोमवार को एक वीडियो मैसेज के जरिए यह खुलासा किया था कि 25 फरवरी को उनकी तरफ से मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी कि सुशांत की जान को खतरा हो सकता है लेकिन उसके बावजूद इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस ने मुंबई में जाकर वहां जांच की है और कई महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा की है। लेकिन अब बिहार सरकार ने सीबीआई जाँच की अनुशंसा कर दी है.