DESK : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। सूर्य ग्रहण के बाद अब भूकंप का झटका लगा है। ग्रहण खत्म होने के थोड़ी देर बाद ही भूकंप के झटके महसूस किए गये।
नार्थइस्ट के राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं।असम, मेघालय और मणिपुर के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। मिजोरम के आईजोल में भूकंप का केन्द्र बताया जा रहा है। सूर्य ग्रहण के तुरंत बाद आये भूकंप के झटके लगने से लोग अचानक सहम गये।
बता दें कि पिछले दो महीनों में देश के अंदर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। खासकर दिल्ली-एनसीआर और गुजरात के इलाकों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। सूर्य ग्रहण और भूकंप का कनेक्शन भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों को सूर्य ग्रहण से जोड़ कर देखा जा रहा था। तर्क ये था कि ग्रहों के परिवर्तन से जमीन में हलचल हो रही है। आज के सूर्य ग्रहण से बड़े भूकंप की भी आशंका जाहिर की जा रही थी। हालांकि आज आया भूकंप की तीव्रता चार से कुछ ज्यादा मापी गयी है। जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।