PATNA: नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जो नया काम हुआ है उसकी भी रिपोर्ट आई है. अधिकारियों को बुलाकर पूछा जाएगा कि जो खुदाई हुई थी उसको समय पर भरा क्यों नहीं गया. अगर उनके काम में गड़बड़ी हुई होगी तो उनपर भी कार्रवाई होगी. बता दें कि Firstbihar.com ने पटना में जल जमाव के दौरान यह बताया था कि जल जमाव का सबसे बड़ा कारण नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत किए गए आधे काम है. इसके तहत पटना के सैकड़ों गलियों और सड़कों को खुदाई कर छोड़ दिया था. जिसके बाद मंंत्री ने भरोसा दिया है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है.
नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ होगी बैठक
शर्मा ने कहा कि पटना में जल जमाव कई कारणों से हुआ है. एक-दो दिनों में नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. शर्मा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि पूरा मास्टर प्लान नाला का बना लीजिए. आरसीडीवी भी नाला बना रहा है उस नाले से भी नालों को जोड़ना है. अगर प्लानिंग नहीं होगी तो नाला तोड़ना पड़ेगा और सरकार का पैसा भी खर्च होगा. उस प्लान का रिव्यू किया जाएगा. एक सप्ताह के बाद इस पर विचार किया जाएगा.
प्लानिंग के लिए समय चाहिए
शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों में जहां पर पानी लगा हैं. वहां से निकाल लिया जाएगा. आगे इस तरह से नहीं हो उसको लेकर प्लानिंग करनी होगी. सरकार भी यह चाहती है. डिप्टी सीएम के नेतृत्व में विधायकों के साथ बैठक हुई थी. उसमें कई बातें सामने आई है कि कई गलियों में पानी लगा हुआ है. हमलोगों के पास पंप है जिससे पानी निकालकर बाहर करने का फैसला लिया गया. जो घरों से लोगों ने अपना कचड़ा निकाला है उसको साफ किया जा रहा है. जल जमाव वाले एरिया में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.