ठेंगे पर मंत्री जी की चेतावनी, निगम के हड़ताली कर्मियों ने आवास के बाहर फेंक डाला मरा जानवर

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 06 Feb 2020 10:25:39 AM IST

ठेंगे पर मंत्री जी की चेतावनी, निगम के हड़ताली कर्मियों ने आवास के बाहर फेंक डाला मरा जानवर

- फ़ोटो

PATNA : सरकार के द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद भी राज्य के सभी सफाईकर्मी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. गुरुवार की सुबह सफाईकर्मियों ने नगर विकास एवं आवास विभाग सुरेश कुमार शर्मा के आवास के बाहर कूड़े का अंबार लगा दिया है. इसके साथ ही मारे हुए जानवर को भी फेंक दिया है. 

बता दें कि  सफाईकर्मी के हड़ताल को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने हड़ताल पर गए राज्य के सभी सफाईकर्मियों को गुरुवार तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है. 

अगर गुरुवार तक दैनिक सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटे तो उनसे  6 महीने तक निकाय में कोई भी काम नहीं लिया जाएगा. मगर सरकार के इस अल्टीमेटम के बाद भी सफाइकर्मी हड़ताल से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.