1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Fri, 02 Apr 2021 09:39:50 AM IST
- फ़ोटो
SUPAUL :इस वक्त की बड़ी खबर सुपौल से आ रही है, जहां एक साथ तीन लोगों की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है.
घटना सुपौल के पिपरा थाना इलाके के कटैया- निर्मली सड़क मार्ग स्थित सत्यम माॅर्डन पब्लिक स्कूल के पास की है, जहां निर्मली जाने वाली सड़क एनएच-327 के पास एक साथ तीन लोगों की लाश मिली है.
मृतकों में सभी की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच की है. शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों की नजर डेड बॉडी पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं दूसरे जगह तीनों की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.