जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, घाटी में प्रतिबंध पर भी बहस की उम्मीद

जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, घाटी में प्रतिबंध पर भी बहस की उम्मीद

NEW DELHI : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट जम्मू कश्मीर को धारा 370 के तहत मिलने वाले विशेष दर्जे, राष्ट्रपति शासन की वैधता और घाटी में लगाए गए प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायाधीश एस ए बोबडे और अब्दुल नजीर की पीठ कश्मीर के मसले पर दायर की गई कुछ याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगी। जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख सज्जाद लोन ने धारा 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने और राज्य के पुनर्गठन की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने घाटी में अपने परिवार वालों और संबंधियों से मिलने की इजाजत मांगी है। गुलाम नबी आजाद की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि धारा 370 खत्म किए जाने के बाद उन्हें राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने दो बार अपने परिवार वालों और सगे संबंधियों से मिलने की कोशिश की लेकिन प्रशासन ने हवाई अड्डे से ही उन्हें वापस भेज दिया। सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट में आज इन मामलों पर होने वाली सुनवाई पर टिकी है।